सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
Almora News। प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए एक संयुक्त टीम द्वारा राजस्व ग्राम थिकलना में छापेमारी की। यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के आधार पर की गई, जिसमें इलाके में अवैध खनन की गतिविधियां सामने आई थीं। उपजिलाधिकारी सदर संजय कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए राजस्व विभाग, खनन विभाग और वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया, जहां राजस्व अभिलेखों से मिलान किया गया।
जांच के दौरान पता चला कि ग्राम थिकलना निवासी राजेन्द्र सिंह राणा द्वारा गै.ज.वि.ख खाता संख्या 047 ब.न. 4480 में दर्ज पै.न. 4507 पर रिजॉर्ट/भवन निर्माण किया जा रहा है। यह भूमि Forest पंचायती वन की श्रेणी में आती है, जहां इस तरह का निर्माण प्रतिबंधित है। मौके पर 93.64 घन मीटर पत्थर जमा पाया गया, लेकिन राजेन्द्र सिंह राणा द्वारा उसका कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।
प्रशासन के अनुसार
यह कृत्य उत्तराखंड पंचायती वन नियमावली 2005 तथा संशोधित 2021 की धारा 19 (ग) के अंतर्गत आता है। इस भूमि पर अतिक्रमण हटाने और जुर्माना वसूलने का अधिकार वन पंचायत प्रबंधन समिति को दिया गया है। टीम ने मौके पर मौजूद भंडारित पत्थर को सरपंच और सचिव की सुपुर्दगी में सौंप दिया और इसे खुर्द-बुर्द न करने के निर्देश दिए। साथ ही, अतिक्रमण हटाने और जुर्माना वसूलने की प्रक्रिया शुरू करने के आदेश भी दिए गए।
इस पूरी कार्रवाई के दौरान सरपंच ग्राम थिकलना, वन दरोगा कनारीछीना, नायब तहसीलदार, राजस्व उपनिरीक्षक लिंगुणता और जिला खान अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अवैध खनन को लेकर आगे भी ऐसी सख्त Action जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें 👉 गंगा में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी