सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़
Haridwar news : होमगार्ड अधिकारी पर हिंसक हमले के लिए संदिग्ध गिरफ्तार । रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में रात्रि गश्त पर तैनात होमगार्ड के सिर पर लोहे की रोड से जानलेवा हमला करने और पुलिसकर्मी का मोबाइल फोन लूटने के आरोपी 50000 के इनामी बदमाश को पुलिस ने दबोचा।
अनपढ़ होने और नशे की आदत के चलते काम न मिलने पर अपराध की दलदल में उतरे बदमाश ने साथी के साथ मिलकर चुराया था ई-रिक्शा, गश्त पर तैनात पुलिसकर्मी व होमगार्ड द्वारा रोके जाने पर पकड़े जाने के डर से किया था जानलेवा हमला। दूसरे बदमाश की तलाश जारी ।
S.S.P. प्रमेंद्र डोबाल के निर्देशन एवं रानीपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी की अगुवाई में S.T.F. देहरादून और C.I.U. हरिद्वार की संयुक्त टीम को मिली कामयाबी ।