"हरिद्वार नगर वन देवपुरा में हरेला पर्व पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' एवं अन्य गणमान्य लोग पौधरोपण करते हुए""हरिद्वार नगर वन देवपुरा में हरेला पर्व पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' एवं अन्य गणमान्य लोग पौधरोपण करते हुए"

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

हरिद्वार, 16 जुलाई 2025 – उत्तराखंड की पवित्र भूमि हरिद्वार में हरेला पर्व के उपलक्ष्य में एक विशेष वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया।

हरिद्वार वन प्रभाग की हरिद्वार रेंज अंतर्गत नगर वन देवपुरा क्षेत्र में “हरेला का त्योहार मनाओ, धरती माँ का ऋण चुकाओ” और “एक पेड़ माँ के नाम” थीम पर आधारित इस अभियान में विभिन्न प्रजातियों के कुल 100 पौधों का रोपण किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ अतिथियों में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, माननीय दर्जाधारी राज्य मंत्री श्री ओम प्रकाश जमदग्नि, हरिद्वार के विधायक श्री मदन कौशिक, और अपर जिलाधिकारी श्री फिंचा राम चौहान शामिल रहे। इनके अलावा जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी श्रीमती मीरा रावत, उप प्रभागीय वनाधिकारी श्रीमती पूनम कैथोंला (हरिद्वार), श्री सुनील बलूनी (रुड़की), वन क्षेत्राधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह नेगी, एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।

पर्यावरण संरक्षण का संदेश

कार्यक्रम के दौरान जामुन, आंवला, कनेर, हरड़, बहेड़ा जैसे फलदार, छायादार व औषधीय पौधों का रोपण किया गया, जो उत्तराखंड की पारंपरिक वन संपदा को पुनर्जीवित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। हरेला पर्व, जो हर वर्ष सावन महीने में मनाया जाता है, प्रकृति के प्रति उत्तराखंड वासियों की आस्था और जिम्मेदारी का प्रतीक है।

कार्यक्रम की विशेषताएं स्थल: नगर वन देवपुरा, हरिद्वारथीम आधारित आयोजन: “धरती माँ का ऋण चुकाओ” एवं “एक पेड़ माँ के नाम”पौधों की प्रजातियाँ: जामुन, आंवला, कनेर, हरड़, बहेड़ाउद्देश्य: वन संरक्षण, जैव विविधता में वृद्धि, जलवायु संकट से मुकाबला, सामुदायिक जागरूकताकार्यक्रम में वक्ताओं ने जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण और वनों की घटती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण और पौधों की देखरेख की अपील की। “हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अपनी मां के नाम पर जरूर लगाना चाहिए” – इस भावना ने सभी उपस्थित जनों को प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें 👉 हादसे ने छीन ली श्रद्धालु की सांसें: हरिद्वार आ रहे बुज़ुर्ग कांवड़िए को तेज रफ्तार बस ने रौंदा, मौके पर दर्दनाक मौत…

उत्तराखंड की सभी ताज़ा और महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए ✨ ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़ ✨ के📢 WHATSAPP GROUP से जुड़ें और अपडेट सबसे पहले पाएं

👉 यहां क्लिक करें एक और हर अपडेट आपकी उंगलियों पर!

By ATHAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *