सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़
Haridwar news: इंदिरा बस्ती में 18 वर्षीय किशोर अनिकेत ने की आत्महत्या, चौंकाने वाली घटना । अनिकेत की आत्महत्या से इंदिरा बस्ती मे शादी का जश्न मातम में बदल गया। पूरा समुदाय इस हृदय विदारक क्षति पर शोक मना रहा है। इंदिरा बस्ती में 18 वर्षीय अनिकेत नामक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या।
घर में चल रही थी फूफेरे भाई की शादी की पार्टी। प्रथम दृष्टया नशे में आत्मघाती कदम उठाने की संभावना जता रही नगर कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। अनिकेत की दुखद आत्महत्या ने इंदिरा बस्ती को झकझोर दिया ।