सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
नई रणनीति और सख्ती के साथ GRP जवानों को मिली बड़ी जिम्मेदारी
दिनांक मई 2025 को GRP हरिद्वार मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक, जीआरपी IPS तृप्ति भट्ट द्वारा अप्रैल 2025 के मासिक सम्मेलन की अध्यक्षता की गई। इस दौरान अपराध नियंत्रण, सुरक्षा व्यवस्था, सत्यापन अभियान और जवानों की कार्यप्रणाली पर चर्चा हुई। सम्मेलन में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण की कार्ययोजना तय की गई।

सम्मेलन की मुख्य बातें: IPS तृप्ति भट्ट ने बैठक की शुरुआत में सभी जवानों से विभागीय और व्यक्तिगत समस्याएं पूछीं। अधिकतर समस्याओं का समाधान वहीं किया गया। इसके बाद अपराध समीक्षा की गई और जवानों को सख्त निर्देश दिए गए।
——–
मैन ऑफ द मंथ: तीन जवानों को किया गया सम्मानित

महिला व बालक की सकुशल बरामदगी में शानदार कार्य के लिए निम्न जवानों को “एम्प्लॉय ऑफ द मंथ” चुना गया:
उ0नि0 आनन्द गिरी – थाना जीआरपी काठगोदाम हे0कानि0 कैलाश नाथ – थाना जीआरपी काठगोदाम कानि0 मनोज – SOG जीआरपी
——-
अपराध नियंत्रण के लिए निर्देशित प्रमुख बिंदु
1. 100% सत्यापन अनिवार्य – प्रत्येक थाना क्षेत्र में सत्यापन न होने पर थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
2. पहलगाम हमले के बाद बढ़ी चौकसी – रेलवे स्टेशन, ट्रेन और ट्रैक की सघन चेकिंग हो।
3. अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को किया जाए निष्कासित – ओवर स्टे और अवैध निवासियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जाए।
4. लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण – विवेचना अभियान चलाकर पेंडिंग मामलों का जल्द निपटारा हो।
5. महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान – महिला हेल्प डेस्क को सशक्त करें, रेलवे स्टेशन पर सादा वस्त्र में महिला पुलिस तैनात की जाए।
6. फोन और चोरी की घटनाओं पर सख्ती – CCTV से निगरानी और तुरंत कार्रवाई की जाए।
7. लाउड हेलर का करें नियमित उपयोग – यात्रियों को जागरूक करने और सतर्क करने के लिए।
सत्यापन और समन्वय के निर्देश
RPF, BDS और जनपद पुलिस के साथ समन्वय बनाकर बड़े स्तर पर सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश।ट्रेनों और स्टेशनों पर बिना टिकट यात्रियों से पूछताछ कर रेलवे परिसर से बाहर भेजा जाए। पुलिसकर्मियों को ड्यूटी से पहले शस्त्र संचालन और ब्रीफिंग दी जाए।
चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन की तैयारी

स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया चिन्हित करें।यात्रियों के लिए शुद्ध पेयजल, शौचालय जैसी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित हों। सभी थानों को निर्देशित किया गया कि यात्रियों को सुविधा और सुरक्षा का अनुभव हो।
सम्मेलन में प्रमुख अधिकारी रहे उपस्थित
सम्मेलन में अपर पुलिस अधीक्षक अरुणा भारती, पुलिस उपाधीक्षक स्वप्निल मुयाल सहित सभी थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी व महिला हेल्प डेस्क प्रभारी मौजूद रहे।
IPS तृप्ति भट्ट ने कहा, “वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य में हर जवान का टीम भावना से काम करना जरूरी है। सत्यापन, चेकिंग और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
देश और यात्रियों की सुरक्षा में लगे इन जवानों को सलाम करें। सुरक्षा संबंधित खबरें पढ़ने के लिए ‘ज्वालापुर टाइम्स’ पर जुड़े रहें।
यह भी पढ़ें 👉 बैंकों की सुस्ती पर डीएम तिवारी ने कसा शिकंजा: चमोली में ऋण योजनाओं की प्रगति पर जताई सख्त नाराजगी…
उत्तराखंड की सभी ताज़ा और महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए ✨ ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़ ✨ के📢 WHATSAPP GROUP से जुड़ें और अपडेट सबसे पहले पाएं
👉 यहां क्लिक करें एक और हर अपडेट आपकी उंगलियों पर!

