प्रेमनगर चौक हरिद्वार में मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची कनखल पुलिस की टीम और गिरफ्तार अभियुक्तप्रेमनगर चौक हरिद्वार में मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची कनखल पुलिस की टीम और गिरफ्तार अभियुक्त

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

हरिद्वार (ज्वालापुर टाइम्स न्यूज)। शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कनखल पुलिस की सख्ती लगातार जारी है।

सोमवार रात प्रेमनगर चौक के पास दो पक्षों में हुए विवाद ने मारपीट और तोड़फोड़ का रूप ले लिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को संभालते हुए दोनों पक्षों के पांच आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की है।

रात में प्रेमनगर चौक बना हंगामे का केंद्र

दिनांक 07 अप्रैल 2025 की रात पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि प्रेमनगर चौक, थाना कनखल क्षेत्र में दो गुटों के बीच जबरदस्त मारपीट हो रही है, जिसमें शांति व्यवस्था भंग हो रही है। सूचना मिलते ही रात्रि अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि दोनों पक्षों के युवक एक-दूसरे पर हमला करने पर उतारू हैं, साथ ही गाली-गलौच और तोड़फोड़ भी कर रहे हैं। पुलिस द्वारा बार-बार समझाने और रोकने की कोशिश की गई, लेकिन दोनों पक्ष नहीं माने और झगड़ा बढ़ता चला गया।

पुलिस ने दिखाई तत्परता, सभी को किया गिरफ्तार

स्थिति को गंभीर होता देख पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के 5 आरोपियों को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया। पुलिस ने सभी को कारण गिरफ्तारी बताते हुए हिरासत में लिया और शांतिभंग के आरोप में वैधानिक कार्रवाई शुरू की।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान:

1. स्वतन्त्र पुत्र रमेश कुमार निवासी पथुरा, जिला सोनीपत, हरियाणा – उम्र 24 वर्ष 2. काडा पुत्र सूरजभान निवासी पथुरा, जिला सोनीपत, हरियाणा – उम्र 39 वर्ष 3. ममन पुत्र बन्नी सिंह निवासी पथुरा, जिला सोनीपत, हरियाणा – उम्र 34 वर्ष 4. गौरव पुत्र रामवीर निवासी रोडी बेलवाला, झुग्गी झोपड़ी, कोतवाली हरिद्वार – उम्र 24 वर्ष 5. आकाश पुत्र राजकुमार निवासी रोडी बेलवाला, झुग्गी झोपड़ी, कोतवाली हरिद्वार – उम्र 24 वर्ष

पुलिस टीम ने निभाई अहम भूमिका

इस कार्रवाई को सफल बनाने में थाना कनखल पुलिस टीम की भूमिका उल्लेखनीय रही:अ0उ0नि0 मुकेश धीमानहे0का0 166 सूरजपालहे0का0 251 सुदेश कुमारहो0गा0 निशांक सैनी

——————————-✍️👇——————————–

हरिद्वार की हर ब्रेकिंग न्यूज़ और क्षेत्रीय घटनाओं की सटीक जानकारी के लिए ‘ज्वालापुर टाइम्स न्यूज’ को फॉलो करें। हमारे साथ जुड़े रहें और धर्मनगरी की सुरक्षा से संबंधित खबरें सबसे पहले पाएं।

यह भी पढ़ें 👉 हरिद्वार: नशे में धुत होकर रील बनाना पड़ा भारी, हाईवे पर हुड़दंग कर रहे तीन युवक पुलिस के हत्थे चढ़े

उत्तराखंड की सभी ताज़ा और महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए ✨ ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़ ✨ के📢 WHATSAPP GROUP से जुड़ें और अपडेट सबसे पहले पाएं

👉 यहां क्लिक करें एक और हर अपडेट आपकी उंगलियों पर!

By ATHAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *