"हरिद्वार पुलिस द्वारा पत्नी की हत्या के आरोपी इरशाद की गिरफ्तारी की तस्वीर।"गिरफ्तारी की तस्वीर
Listen to this article

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

हरिद्वार। थाना बुग्गावाला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पत्नी की हत्या कर फरार हुए आरोपी इरशाद को महज 36 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी ने बाइक की चाबी को लेकर हुए विवाद में अपनी पत्नी इशराना की बेरहमी से पिटाई कर दी थी, जिसके चलते उसकी मौत हो गई थी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया था, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी।

———-

क्या था पूरा मामला?

घटना 15 मार्च 2025 को हरिद्वार के बुग्गावाला क्षेत्र में हुई। मृतका के भाई इशरार ने आरोप लगाया कि उसकी बहन इशराना को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था।विवाद के दौरान इरशाद ने अपनी पत्नी को सिर पटककर मार डाला और फरार हो गया।मृतका के परिजनों ने इरशाद समेत 10 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया।

———–

हरिद्वार पुलिस ने कैसे पकड़ा आरोपी?

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए।पुलिस टीम ने गुप्त सूचना तंत्र और सर्विलांस की मदद से आरोपी का पता लगाया। 17 मार्च 2025 को कुड़कावाला तिराहे से फरार होने की फिराक में खड़े इरशाद को दबोच लिया गया।आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है और आगे की कार्रवाई जारी है।

———-

गिरफ्तार आरोपी का विवरण

नाम: इरशाद पुत्र शफक्कतनिवासी: ग्राम बंदरजूड, थाना बुग्गावाला, हरिद्वारउम्र: 35 वर्षमृतका का विवरणनाम: इशराना पत्नी इरशाद

निवासी: ग्राम बंदरजूड, थाना बुग्गावाला, हरिद्वार

उम्र: 33 वर्ष

मामले में शामिल पुलिस टीम

प्रभारी निरीक्षक: भगवान महरअ0उ0 नि0: बिजेंद्र सिंहहे0का0: गोपाल कुमारका नि0: हरिओम

————

हरिद्वार पुलिस का संदेश

हरिद्वार पुलिस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है।एसएसपी डोबाल ने सख्त संदेश देते हुए कहा कि जो भी अपराध करेगा, उसे कानून के शिकंजे में आना ही पड़ेगा।

—————————👇👇👇——————————–

👉 आपको क्या लगता है, क्या दहेज प्रथा के खिलाफ सख्त कानूनों की जरूरत है? अपनी राय कमेंट में बताएं!

यह भी पढ़ें 👉 “दरिंदगी की हद पार! शराबी पति ने पत्नी को बेरहमी से पीटा, सिर पटक-पटककर मार डाला – गांव में दहशत”

उत्तराखंड की सभी ताज़ा और महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए ✨ ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़ ✨ के📢 WHATSAPP GROUP से जुड़ें और अपडेट सबसे पहले पाएं !

👉 यहां क्लिक करें एक और हर अपडेट आपकी उंगलियों पर!

By Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *