"देहरादून में खनन विभाग के रिटायर्ड बुजुर्ग की हत्या के बाद बैंक से पैसे उड़ाने वाले मामा-भांजे गिरफ्तार।"मामा-भांजे गिरफ्तार।"
Listen to this article

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

देहरादूनDehradun Digital Crime लालच इंसान को कहां तक गिरा सकता है, इसका एक सनसनीखेज मामला देहरादून में सामने आया है। यहां मामा-भांजे ने मिलकर खनन विभाग के रिटायर्ड बुजुर्ग की हत्या कर उनके बैंक खाते से 13 लाख रुपये उड़ा लिए।

पहले बुजुर्ग को इलाज के बहाने देवबंद ले गए, फिर गला घोंटकर कत्ल कर दिया और शव को नहर में फेंक दिया। इसके बाद मृतक के मोबाइल नंबर से UPI आईडी बनाकर बैंक खाते से रकम ट्रांसफर करने लगे। लेकिन ज्यादा दिन तक यह खेल नहीं चला और पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गुमशुदगी से खुली हत्या की साजिश

68 वर्षीय जगदीश, निवासी नत्युवावाला, डांग, देहरादून, 1 फरवरी 2025 से लापता थे। जब परिजनों ने 6 मार्च को थाना रायपुर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, तो पुलिस ने जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस को बैंक खाते से लाखों रुपये के ट्रांजेक्शन होने की जानकारी मिली।

बैंक और फोन रिकॉर्ड खंगालने पर मोहित त्यागी नाम के संदिग्ध का पता चला, जिसने हाल ही में नया बैंक खाता खुलवाया था और उसी खाते में मृतक के पैसे ट्रांसफर किए जा रहे थे। पुलिस ने जब मोहित त्यागी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो पूरा सच सामने आ गया।

मामा-भांजे की खौफनाक साजिश

मोहित त्यागी ई-रिक्शा चालक था और चार साल पहले जगदीश से उसकी पहचान हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और मोहित को पता चला कि बुजुर्ग के खाते में 25 लाख रुपये जमा हैं। इसके बाद उसने अपने मामा प्रवीण कुमार त्यागी के साथ मिलकर पैसे हड़पने की साजिश रच डाली।

4 फरवरी 2025: मोहित ने जगदीश को इलाज के बहाने देवबंद (सहारनपुर, यूपी) ले जाने का झांसा दिया।

5 फरवरी की रात: देवबंद में पहले से मौजूद मामा-भांजे ने मिलकर रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी।7-8 किमी दूर देवबंद की नहर में शव फेंक दिया।

13 लाख रुपये उड़ाने का तरीका

हत्या के बाद मोहित ने जगदीश का मोबाइल अपने पास रख लिया और उसके आधार कार्ड की फोटो का इस्तेमाल कर UPI आईडी (फोनपे) बना ली। फिर उसने मृतक के बैंक खाते से धीरे-धीरे 13 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। कुछ पैसे मामा को दिए,कुछ फिक्स डिपॉजिट (FD) में बदल दिए।

पुलिस ने कैसे पकड़ा अपराधियों को?

पुलिस को जब जगदीश के बैंक खाते से हो रहे लेन-देन की जानकारी मिली, तो संदेह हुआ कि यह गुमशुदगी नहीं, बल्कि हत्या का मामला हो सकता है।संदिग्ध मोहित त्यागी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने मोहित और उसके मामा प्रवीण कुमार त्यागी को गिरफ्तार कर लिया।

मुकदमा दर्ज, आरोपियों को भेजा जेल

पुलिस ने मोहित और प्रवीण के खिलाफ हत्या, धोखाधड़ी और सबूत मिटाने की धाराओं में केस दर्ज किया। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

👉 क्या आप मानते हैं कि डिजिटल बैंकिंग में और सुरक्षा की जरूरत है? अपनी राय कमेंट में बताएं !

यह भी पढ़ें 👉 हरिद्वार में दिल दहला देने वाला खुलासा: जुड़वा बच्चियों की हत्या का राजफाश, कलयुगी मां गिरफ्तार!

उत्तराखंड की सभी ताज़ा और महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए ✨ ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़ ✨ के📢 WHATSAPP GROUP से जुड़ें और अपडेट सबसे पहले पाएं !

👉 यहां क्लिक करें एकऔर हर अपडेट आपकी उंगलियों पर!

By Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *