"हरिद्वार पुलिस द्वारा जुड़वा बच्चियों की हत्या का खुलासा, आरोपी मां गिरफ्तार।"आरोपी मां गिरफ्तार।"

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

Haridwar News। जुड़वा बच्चियों की संदिग्ध मौत के मामले में हरिद्वार पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए कलयुगी मां को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि बच्चियों के रोने से परेशान होकर मां ने गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया।

कैसे खुला हत्या का राज?

06 मार्च को धीरवाली, ज्वालापुर में रहने वाले महेश सकलानी की 6 माह की जुड़वा बेटियों की मौत की सूचना जिला अस्पताल से पुलिस को मिली। पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई।

जांच में पता चला कि घटना के समय घर में सिर्फ मां मौजूद थी और किसी बाहरी व्यक्ति की आवाजाही नहीं हुई थी। जब महिला से कड़ी पूछताछ की गई, तो सच सामने आ गया।

इसलिए उतारा मासूमों को मौत के घाट

पूछताछ के दौरान आरोपी मां ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि बच्चियां लगातार रोती रहती थीं, जिससे उसे आराम नहीं मिल रहा था। मानसिक तनाव और झल्लाहट में आकर उसने पहले रजाई से बच्चियों को दबाया, लेकिन जब वे और तेज रोने लगीं, तो स्कार्फ से गला घोंटकर उनकी जान ले ली।

कैसे हुई गिरफ्तारी?

आरोपी महिला

पुलिस ने महत्वपूर्ण साक्ष्यों, CCTV फुटेज और बयान के आधार पर महिला को गिरफ्तार कर लिया। इस सनसनीखेज घटना का खुलासा होते ही इलाके में सनसनी फैल गई और लोग इस अमानवीय कृत्य को लेकर स्तब्ध रह गए।

हरिद्वार पुलिस की सराहना
SHO ज्वालापुर – प्रदीप बिष्ट फाइल फोटो

इस ब्लाइंड मर्डर केस को तेजी से सुलझाने पर हरिद्वार पुलिस की पूरे इलाके में सराहना हो रही है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा कि कानून अपना काम करेगा और दोषी को सजा दिलाई जाएगी।

गिरफ्तार आरोपी:

▶ शिवांगी सकलानी (20 वर्ष) – निवासी चकलान, ज्वालापुर, हरिद्वार

पुलिस टीम:

✔ SHO ज्वालापुर – प्रदीप बिष्ट

✔ उप निरीक्षक – देवेंद्र सिंह तोमर

✔ उप निरीक्षक – सोनल रावत

✔ महिला कांस्टेबल – शोभा

👉 इस तरह की सनसनीखेज घटनाओं से अपडेट रहने के लिए हमारी वेबसाइट ‘ज्वालापुर टाइम्स’ पर विजिट करें!

यह भी पढ़ें 👉हरिद्वार: छह माह की जुड़वा बहनों की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से दहशत

उत्तराखंड की सभी ताज़ा और महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए ✨ ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़ ✨ के📢 WHATSAPP GROUP से जुड़ें और अपडेट सबसे पहले पाएं!

👉 यहां क्लिक करें एकऔर हर अपडेट आपकी उंगलियों पर!

By ATHAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *