सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
Haridwar News । न्याय के नाम पर करोड़ों की ठगी बहादराबाद थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शातिर व्यक्ति ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये ठग लिए। आरोपी ने भरोसा दिलाया था कि वह दोषियों को कड़ी सजा दिलवाएगा, लेकिन बाद में पैसे ऐंठकर फरार हो गया।
दरअसल, यह मामला बहुचर्चित शांतरशाह सामूहिक दुष्कर्म और हत्या कांड से जुड़ा है। 24 जून 2024 को 13 वर्षीय नाबालिग का शव मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से 8 लाख रुपये की सहायता राशि दी थी।
मृतका की मां ने अपनी शिकायत में बताया

कि बहादरपुर सैनी निवासी नीरज पुत्र स्वर्गीय दयावान ने खुद को प्रभावशाली बताते हुए भरोसा दिलाया कि वह केस में दोषियों को कड़ी सजा दिलवाएगा।

इसी बहाने उसने महिला से 3 लाख 20 हजार रुपये ठग लिए। जब पीड़िता ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी धमकी देने लगा।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर बहादराबाद थाने में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है और जल्द ही उसे सलाखों के पीछे भेजने की तैयारी में है।
यह भी पढ़ें 👉 हरिद्वार: बाइक सवार का भीषण सड़क हादसा, बेहोशी की हालत में मिला घायल व्यक्ति