सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
Haridwar News : Blind murder exposed मंगलौर में सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश हरिद्वार पुलिस ने एक बार फिर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाते हुए 48 घंटे के भीतर मंगलौर में हुए ब्लाइंड मर्डर केस का सनसनीखेज खुलासा कर दिया।
कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की टीम ने मुख्य षड्यंत्रकर्ता समेत कुल तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो फरार हत्यारोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। इस शानदार कार्य के लिए आईजी रेंज ने ₹15,000 और एसएसपी हरिद्वार ने ₹5,000 के इनाम की घोषणा की है।

कैसे सुलझी पेचीदा गुत्थी ?

20 फरवरी 2025 की तड़के मंगलौर के झबीरण जट स्थित श्मशान घाट के पास खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान अंकित (26) के रूप में हुई, जो पहले कपिल हत्याकांड में जेल जा चुका था और हाल ही में जमानत पर बाहर आया था। हत्या की खबर मिलते ही एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल मौके पर पहुंचे और तुरंत टीम गठित कर घटना के अनावरण के निर्देश दिए।
हत्याकांड की पृष्ठभूमि: बदले की आग में ली गई जान!

अंकित को मारने की योजना कपिल हत्याकांड के वादी संजय सैनी ने बनाई थी। बेटे की मौत का बदला लेने के लिए उसने दीपांशु, विकास, अमन और रोहित को ₹4 लाख में हत्या की सुपारी दी, जिसमें ₹4,000 की एडवांस पेमेंट की गई थी। हत्यारों ने पहले अंकित को नशे में धुत किया और फिर चाकू से गोदकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।
पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन: ऐसे हुए आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए घटनास्थल से डिजिटल और फिजिकल एविडेंस जुटाए। 21 फरवरी को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संजय सैनी, दीपांशु और विकास को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू, मृतक का जैकेट और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:

1. विकास कुमार उर्फ विक्की (ग्राम कुरडी, मंगलौर) – गैंगस्टर एक्ट समेत कई मामलों में आरोपी।
2. दीपांशु (कैंदकी थीथकी गोपाली, देवबंद) – पांचवीं पास।
3. संजय सैनी (ग्राम कुरडी, मंगलौर) – 12वीं पास।
हत्यारोपी विकास का आपराधिक इतिहास:
2017 में चोरी और लूट के कई मामले।
2018 में गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार।
फरार हत्यारोपियों की तलाश जारी
दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा।
मामले में दर्ज एफआईआर:
मु0अ0सं0 160/25 धारा 103(1), 61(3) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज।
पुलिस टीम के हीरो:
प्रभारी निरीक्षक शान्ति कुमारउ0नि0 रफत अली, मुनब्बर हुसैन, संजीव चौहान, ध्वजवीर सिंह, नवीन चौहानसीआईयू रुड़की टीमफील्ड यूनिट हरिद्वार
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने पुलिस टीम को सराहा:

“मंगलौर पुलिस ने इस हत्या के मामले में शानदार काम किया है। टीम के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं।”
हरिद्वार पुलिस की इस तेज़ कार्रवाई से एक बार फिर साबित हो गया कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, कानून के हाथों से बच नहीं सकता !
यह भी पढ़ें 👉 हरिद्वार में शादी का जश्न बना जंग का मैदान: छेड़खानी पर बवाल, लात-घूंसे चले, 14 पर मुकदमा दर्ज