सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
Haridwar News : police action हरिद्वार जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में कोतवाली मंगलौर क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर में झगड़े की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने झगड़ा कर रहे तीन लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने और उग्र हो गए।

स्थिति को देखते हुए पुलिस ने शांति भंग होने की आशंका के चलते कानूनी कार्रवाई करते हुए तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के नाम:
राजपाल पुत्र फुल्लो, निवासी गोपालपुर, कोतवाली मंगलौर, जिला हरिद्वारबबलू पुत्र फुल्लो, निवासी गोपालपुर, कोतवाली मंगलौर, जिला हरिद्वारनरेस पुत्र फुल्लो, निवासी गोपालपुर, कोतवाली मंगलौर, जिला हरिद्वार
कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम:
उपनिरीक्षक राकेश डिमरी
कांस्टेबल पुनीत (1422)
कांस्टेबल राजेन्द्रहेड
कांस्टेबल राजेन्द्र (2504)
हरिद्वार पुलिस का कहना है कि शांति भंग करने वालों के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें 👉 हरिद्वार में दर्दनाक Accident: क्रेन की टक्कर से युवती की मौके पर मौत, दूसरी गंभीर…