सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
Haridwar News: Big action by Haridwar Police हरिद्वार जनपद की कोतवाली गंगनहर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को धर दबोचा, जिसके पास से अवैध हथियार बरामद हुआ। पुलिस टीम ने शक्ति विहार अंडरपास से आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 315 बोर का देसी तमंचा और एक जिंदा कारतूस मिला।

गिरफ्तार युवक की पहचान अनंत सैनी (23 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय निरंजन सैनी, निवासी प्रीत विहार, रुड़की के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक बलवंत सिंह, हेड कांस्टेबल अरविंद और कांस्टेबल नितिन शामिल रहे। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी अवैध हथियार कहां से लाया और इसका इस्तेमाल किस मकसद से किया जाना था।
यह भी पढ़ें 👉 हरिद्वार Police की बड़ी कार्रवाई: लक्सर से लापता नाबालिग बरामद, अपहरणकर्ता गिरफ्तार !