सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
Haridwar News । अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से ट्रांसफार्मर (Transformer) ध्वस्त , कनखल क्षेत्र के अजीतपुर गांव में देर रात एक अनियंत्रित ट्रक बिजली के पोल से टकरा गया, जिससे पोल पर लगा ट्रांसफार्मर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और पूरे गांव की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। इस घटना से ग्रामीणों को पूरी रात अंधेरे में गुजारनी पड़ी।
शनिवार सुबह ऊर्जा निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रांसफार्मर और लाइन को ठीक करने का कार्य शुरू किया। दोपहर में बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
घटना बीती रात की है जब हरिद्वार की ओर से आ रहा एक डीसीएम ट्रक लक्सर की ओर जाते समय अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से जा टकराया। टक्कर इतनी तेज थी कि पोल पर रखा ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे गांव में अंधेरा छा गया।
घटना की सूचना पर ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम को अवगत कराया, लेकिन रात में ट्रांसफार्मर की मरम्मत संभव नहीं हो सकी। शनिवार सुबह ट्रक को हटाया गया और नए पोल व ट्रांसफार्मर की स्थापना का कार्य शुरू किया गया, जिसके बाद बिजली आपूर्ति बहाल की गई।
इस मामले में जगजीतपुर चौकी प्रभारी चरण सिंह चौहान ने बताया कि ट्रक चालक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
यह भी पढ़ें 👉 Breaking:काशीपुर में चुनावी रंजिश बनी खूनी जंग, तड़तड़ाई गोलियां (Bullets)–5 लोग घायल