PM मोदी लौट रहे स्वदेश, दूसरी ओर अमेरिका से 119 भारतीयों की वापसी जारीअमेरिका से 119 भारतीयों की वापसी जारी
Listen to this article

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

New DelhiPM Modi Returns प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय अमेरिका यात्रा समाप्त कर स्वदेश लौट रहे हैं, वहीं अमेरिका की ट्रंप सरकार अवैध प्रवासी भारतीयों के दूसरे जत्थे को देश से डिपोर्ट कर रही है। इसी कड़ी में एक विशेष विमान 119 भारतीयों को लेकर आज देर रात 11 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचेगा।

मिली जानकारी के मुताबिक, इस विमान में पंजाब के 67, हरियाणा के 33, गुजरात के 8, उत्तर प्रदेश के 3, गोवा और महाराष्ट्र के 2-2, जबकि राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के एक-एक अप्रवासी भारतीय शामिल हैं। इन सभी को अमेरिका में अवैध प्रवासी करार देकर डिपोर्ट किया जा रहा है।

अमेरिका में अवैध रूप से बसे कई भारतीयों के खिलाफ वहां की सरकार लगातार सख्ती बरत रही है। ट्रंप प्रशासन के कार्यकाल में इस तरह की कार्रवाई तेज हो गई है, जिससे कई भारतीय प्रवासियों को स्वदेश लौटने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

इससे पहले भी अमेरिका ने कई बार अवैध प्रवासियों को वापस भेजा है। विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिकी प्रशासन की यह नीति आने वाले समय में और कड़ी हो सकती है, जिससे अन्य देशों में रह रहे भारतीयों पर भी असर पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें 👉 लावारिस अवस्था में मिली लड़की, परिजनों की तलाश

By Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *