हाई टेंशन लाइन की चपेट में आए दो युवक, एक की दर्दनाक मौतएक की दर्दनाक मौत
Listen to this article

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

लक्सर के महंतली टांडा में एक स्टोन क्रेशर के बाहर बड़ा हादसा हो गया। खनन सामग्री से भरे ट्रक पर तिरपाल डालते समय एक युवक हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। उसे करंट लगते देख जब उसका दोस्त मदद के लिए पहुंचा, तो वह भी झुलस गया। क्रेशर स्वामी ने आनन-फानन में दोनों घायलों को सुल्तानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, हादसे में जान गंवाने वाला युवक हलजोरा गांव का रहने वाला टुकड़ा पुत्र रिजवान (24) था, जबकि गंभीर रूप से झुलसे इसरान पुत्र तासीन का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि थाना भगवानपुर क्षेत्र के हलजोरा और लाम ग्रांट के दो युवक ट्रक से स्टोन क्रेशर में खनन सामग्री लेने पहुंचे थे। जब ट्रक को बाहर खड़ा किया गया, तो एक युवक तिरपाल डालने के लिए ऊपर चढ़ा। इसी दौरान उसने ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन पर ध्यान नहीं दिया और करंट की चपेट में आ गया।

अपने दोस्त को तड़पते देख इसरान भी उसे बचाने के लिए ऊपर चढ़ा, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया। हादसे के बाद दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने टुकड़ा पुत्र रिजवान को मृत घोषित कर दिया, जबकि इसरान की हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और हादसे के कारणों की गहन जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉 दवा पैकिंग का काम दिलाने के नाम पर 42 हजार की ठगी

By Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *