अवैध खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पाटी में 24 कुंतल रेत ले जा रहा वाहन सीज !पाटी में 24 कुंतल रेत ले जा रहा वाहन सीज !
Listen to this article

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

बिना प्रपत्र के 24 कुंतल रेत ले जा रहा था वाहन, पुलिस ने किया सीज

चंपावत: जिले में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। एसपी अजय गणपति के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में खनन माफियाओं और अवैध खनन में लिप्त वाहनों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसी क्रम में पाटी थाना पुलिस ने एक पिकअप वाहन को सीज किया है, जो बिना किसी वैध दस्तावेज के अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहा था।

कैसे पकड़ा गया अवैध खनन में लिप्त वाहन ?

थाना पाटी के थानाध्यक्ष देवनाथ गोस्वामी ने जानकारी दी कि देवीधुरा पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस टीम ने मूलाकोट रोड, चौड़ासौन क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग अभियान के दौरान यह कार्रवाई की। पुलिस टीम ने वाहन संख्या UK 04 CC 1687 (पिकअप) को रोका और उसकी तलाशी ली।

जांच में वाहन में करीब 24 कुंतल रेत मिली, जिसे बिना किसी वैध प्रपत्र के अवैध रूप से ले जाया जा रहा था।वाहन चालक हरीश चंद्र, निवासी ग्राम डूंगराकोट, थाना पाटी से जब दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सका। कौन-कौन से कानूनी प्रावधान लागू किए गए?खनन अधिनियम 1957 की धारा 4/21 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

रिपोर्ट को उप-जिला मजिस्ट्रेट पाटी को भेजा गया है, जिससे आगे की वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।मोटर वाहन अधिनियम के तहत वाहन को सीज कर दिया गया है।

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम अवैध खनन के खिलाफ इस अभियान में देवीधुरा पुलिस चौकी प्रभारी तेज कुमार, हेड कांस्टेबल हरीश गुरुरानी और कांस्टेबल बसंत पांडेय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पुलिस का क्या कहना है?

थानाध्यक्ष देवनाथ गोस्वामी ने कहा कि, “अवैध खनन के खिलाफ जिलेभर में लगातार कार्रवाई की जा रही है। बिना किसी वैध अनुमति के खनिज परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। जिले में खनन माफियाओं को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।”

क्या आगे भी चलेगा अभियान?

एसपी अजय गणपति के निर्देशानुसार पूरे जिले में अवैध खनन रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।मुख्य खनन क्षेत्रों और संवेदनशील इलाकों में चेकिंग अभियान तेज किया गया है।रात और भोर के समय भी विशेष टीमों द्वारा निगरानी रखी जा रही है।खनिज संपदा की चोरी रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन भी पुलिस का सहयोग कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉 गोलियों की बौछार से दहल उठा लंढौरा, दो गुटों में खूनी संघर्ष

By Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *