ऊर्जा विभाग की विजिलेंस टीम की कार्रवाई पर भाकियू का कड़ा ऐतराजकार्रवाई पर भाकियू का कड़ा ऐतराज
Listen to this article

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

रुड़की। ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम द्वारा गांवों में की जा रही कार्रवाई को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने नाराजगी जताई है। भाकियू के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी ने इसे किसानों का उत्पीड़न करार देते हुए जल्द बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।

गुरुवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में संजय चौधरी ने आरोप लगाया कि विजिलेंस टीम बिजली चोरी के नाम पर किसानों को बेवजह परेशान कर रही है। उन्होंने कहा, “किसान ईमानदारी से मेहनत करके अपना जीवनयापन करते हैं और बिजली का भुगतान भी समय पर करते हैं। उन पर चोरी का आरोप लगाना सरासर अन्याय है। अगर यह कार्रवाई नहीं रुकी तो हम विजिलेंस टीम को गांव में घुसने नहीं देंगे।”

बुधवार को बूडपुर जट गांव में विजिलेंस टीम ने कुछ उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की थी, जिसके विरोध में भाकियू के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर टीम को घेर लिया। संजय चौधरी ने कहा कि विजिलेंस टीम केवल गरीब और छोटे किसानों को निशाना बना रही है, जबकि बड़े उद्योगों में बिजली चोरी खुलेआम हो रही है, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।

उन्होंने आगे कहा कि किसान पहले ही महंगाई और कर्ज से जूझ रहा है। खेती के लिए उसे बैंकों और निजी लोगों से उधार लेना पड़ता है। ऐसे में बिजली चोरी का झूठा इल्जाम लगाकर उस पर और बोझ डालना अन्यायपूर्ण है।

भाकियू ने सरकार पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि “कर्मचारियों, अधिकारियों और नेताओं के वेतन में हर साल बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य तक नहीं मिल रहा।”

अंत में, संजय चौधरी ने चेतावनी दी कि अगर विजिलेंस टीम ने गांवों में इस तरह की कार्रवाई जारी रखी तो भाकियू ग्रामीणों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करेगी।

यह भी पढ़ें 👉 अर्द्धकुंभ 2027 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

By Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *