नगर पालिका अध्यक्ष संजीव कुमार सहित सभासदों ने ली शपथ, विकास कार्यों को पूरा करने का संकल्पविकास कार्यों को पूरा करने का संकल्प

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

रिपोर्टर फरमान खान

लक्सर : शुक्रवार को लक्सर नगर पालिका के नवनिर्वाचित बोर्ड का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान बसपा प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल, लक्सर बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद, विकासखंड अधिकारी पवन सैनी, बसपा प्रदेश महासचिव डॉ. नाथीराम, अधिशासी अधिकारी मो. कामिल, अकाउंटेंट गुलशेर अली सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

शपथ ग्रहण समारोह

Oplus_16908288

दोपहर को लक्सर के उपजिलाधिकारी सौरव असवाल ने नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजीव कुमार और सभी 11 वार्डों के सभासदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

विकास कार्यों की रूपरेखा

शपथ ग्रहण के बाद नगर पालिका अध्यक्ष संजीव कुमार ने लक्सर के सर्वांगीण विकास का वादा किया। उन्होंने कहा कि अगले एक वर्ष में लक्सर नगर पालिका को प्रदेश की पांच प्रमुख नगर पालिकाओं में शामिल करने का प्रयास रहेगा। उन्होंने विधायक मोहम्मद शहजाद के निर्देशन में नगर के विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता जताई।

प्रमुख विकास योजनाएं

संजीव कुमार ने बताया कि उनकी प्राथमिकताएं निम्नलिखित रहेंगी:

सीवर लाइन की स्थापनाबरसाती नाले की सफाई व सौंदर्यीकरणनगर पालिका को हस्तांतरित भूमि पर आधुनिक कूड़ा निस्तारण संयंत्र की स्थापनामल्टी-स्टोरी पार्किंग का निर्माणसार्वजनिक शौचालयों का निर्माणआधुनिक सुविधाओं से युक्त लाइब्रेरी की स्थापनानगर पालिका के स्वयं के भवन का निर्माणजन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्रों की होम डिलीवरी सेवा

टीमवर्क से होगा विकास संजीव कुमार ने कहा कि वह अपने बोर्ड के सभी सदस्यों को विश्वास में लेकर लक्सर नगर पालिका क्षेत्र में विकास कार्यों को धरातल पर उतारेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि लक्सर में विकास की गंगा बहाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉 हरिद्वारः पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात गौ तस्कर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

By ATHAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *