सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
हरिद्वार, 03 फरवरी 2025: जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने सोमवार को ज्वालापुर स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति का औचक निरीक्षण किया, जहां सफाई व्यवस्था की बदहाली देखकर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। डीएम ने तुरंत सफाई ठेकेदार को नोटिस जारी करने और नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि आवंटित दुकानों का संचालन सिर्फ वास्तविक आवंटियों द्वारा ही किया जाना चाहिए। यदि कोई अन्य व्यक्ति दुकान चला रहा है या दुकानें लंबे समय से बंद हैं, तो उनका आवंटन निरस्त करने के आदेश दिए गए।
मंडी में कबाड़ होगा नीलाम, कर्मचारियों की कमी पर उठे सवाल
निरीक्षण के दौरान मंडी परिसर में पड़े कबाड़ को तुरंत नीलाम करने के निर्देश भी दिए गए। जिलाधिकारी ने मंडी समिति की आय-व्यय, डिफॉल्टर व्यक्तियों, आरसी, स्टाफ की स्थिति और संचालन से जुड़ी समस्याओं की विस्तार से समीक्षा की।

मंडी समिति अध्यक्ष एवं सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान और सचिव लवकेश गिरी ने डीएम को बताया कि मंडी में लिपिकीय स्टाफ की भारी कमी है। इसके अलावा, ठेकेदारों से जुड़े विवाद सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन होने के कारण धर्म कांटा संचालन भी ठप पड़ा है।
सफाई का डेली इंस्पेक्शन अनिवार्य, ठेकेदार का भुगतान रजिस्टर के आधार पर होगा

नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था का डेली इंस्पेक्शन रजिस्टर तैयार किया जाए और प्रत्येक दिन की स्थिति उसमें स्पष्ट रूप से दर्ज की जाए। ठेकेदार का भुगतान भी इसी रजिस्टर के आधार पर किया जाएगा ताकि सफाई व्यवस्था में कोई लापरवाही न हो।
निरीक्षण में कौन-कौन रहा मौजूद? इस मौके पर अध्यक्ष मंडी समिति एवं नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, सचिव लवकेश गिरी, इंस्पेक्टर वर्षा गुप्ता, सहायक अभियंता बी.सी. गुप्ता, मुख्य वैयक्तिक अधिकारी सुदेश कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें 👉 “मंडी में दाम नहीं मिले, किसानों ने खेतों में ही रौंद दी लाखों की फसल!”