सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
रिपोर्टर फरमान खान
लक्सर: रबर फैक्ट्री के बॉयलर से निकले केमिकल की चपेट में आकर झुलसे श्रमिक नीटू, जो बिजनौर के साईं अस्पताल में इलाज करवा रहा है, जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। परिजनों ने श्रमिक के इलाज और मुआवजे को लेकर स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाई है।
घटना का विवरण:
बिजनौर तहसील के गड़ाना गांव निवासी नीटू (पुत्र धूम सिंह) योगी इंडस्ट्रीज रबर कंपनी, अकबरपुर ऊद, लक्सर में काम करता था। 8 जनवरी को फैक्ट्री मालिक ने उसे बिना सुरक्षात्मक उपकरणों के मशीन पर पानी में केमिकल डालने का निर्देश दिया। जैसे ही केमिकल पानी में डाला गया, पानी उबलकर नीटू के ऊपर आ गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया।
इलाज और परिजनों की मांग:

घायल श्रमिक को आनन-फानन में बिजनौर के साईं अस्पताल में भर्ती कराया गया। नीटू के परिजनों ने लक्सर के उपजिलाधिकारी सौरव असवाल से मुआवजे और फैक्ट्री मालिक द्वारा आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।
आभास महासंघ की पहल:
सोमवार को आभास महासंघ के पदाधिकारियों ने लक्सर के उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए निम्नलिखित मांगें की:
1. घायल श्रमिक को ₹50 लाख का मुआवजा।
2. जीवन-यापन के लिए ₹30,000 प्रतिमाह की सहायता।3. घायल श्रमिक का पूरा इलाज, बच्चों की शिक्षा, और परिजनों को नौकरी।
ज्ञापन सौंपने वालों में आभास महासंघ प्रदेश गुप्तचर आशु कुमार, जिलाध्यक्ष आदेश कुमार नागवंशी, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष एड. हितेश कुमार, डॉ. बेगराज सिंह चमार, रोहतास सिंह, कृष्ण पाल, कमल, संजीव, विशाल और रोहित आदि शामिल रहे।
प्रशासन का रुख: उपजिलाधिकारी सौरव असवाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें 👉 Breaking News: फायरिंग मामले में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उमेश कुमार हिरासत में, गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज: