Welcome to ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़   इस खबर को सुनने के लिए यह बटन दबाए Welcome to ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़
पहली बार मतदान की स्याही लगाने को युवा दिखे जोश मेंयुवा दिखे जोश में

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

हरिद्वार । नगर निगम चुनाव के दौरान पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। शहर के राजकीय प्राथमिक पाठशाला 26 स्थित बूथ नंबर 41 विकास कॉलोनी में मतदान के लिए युवा सुबह से ही लाइन में खड़े नजर आए।

वार्ड नंबर 35 ज्वालापुर अहबाब नगर के युवा

अमन खान ने कहा कि प्रथम वोट देकर एक अलग ही खुशी का एहसास हो रहा है कि हमने भी अपने क्षेत्र के विकास करने के लिए अपने वोट का योग दान किया।

सुबह आठ बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। पहली बार मतदान करने वाले युवा वर्ग के चेहरों पर खास चमक और उत्साह झलक रहा था। मतदान केंद्र पर अपनी पसंद का उम्मीदवार चुनने की ललक साफ नजर आ रही थी।

युवाओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मतदान के बाद जब वे बाहर आए तो उनकी अंगुली पर सजी मतदान की स्याही उनके लिए गर्व का प्रतीक बन चुकी थी। पहली बार इस अनुभव को हासिल करने की खुशी युवाओं के चेहरों पर साफ दिख रही थी।

शहर की लोकल सरकार के चुनाव में युवाओं ने अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए सुबह जल्दी ही मतदान करने का निर्णय लिया। मतदान केंद्रों पर युवाओं की लंबी कतारें यह साबित कर रही थीं कि नई पीढ़ी लोकतंत्र में अपनी भागीदारी को लेकर गंभीर है।

युवाओं का कहना था कि पहली बार मतदान करना उनके लिए एक अनोखा और गर्व का अनुभव था। उन्हें उम्मीद है कि उनके मत से शहर की सरकार में सकारात्मक बदलाव आएंगे।

यह भी पढ़ें 👉 दिल्ली EOW कि बड़ी करवाई 30 करोड़ की ठगी के आरोपी को किया गिरफ्तार

By Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस खबर को सुनने के लिए यह बटन दबाए