महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप मामले की जांच मे जुटी पुलिसजांच मे जुटी पुलिस

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

हरिद्वार : कनखल थाना क्षेत्र की छोटी नहर में बुधवार सुबह एक महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को बरामद कर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है। मृतका की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।

थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि पंजाब क्षेत्र के सामने छोटी नहर में एक शव अटका हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जल पुलिस की मदद से शव को बाहर निकाला।

प्रथम दृष्टया शव करीब 15 से 20 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है और पानी में गलने लगा है। शव पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस का मानना है कि शव पानी के बहाव के साथ बहकर यहां पहुंचा है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉 धीरवाली क्षेत्र में PNG पीएनजी कंपनी कराएगी दोबारा सर्वे

By ATHAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *