38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर और मशाल का भव्य स्वागतशुभंकर और मशाल का भव्य स्वागत
Listen to this article

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

हरिद्वार: 38वें राष्ट्रीय खेलों के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर (मौली) और मशाल (टॉर्च) का जनपद हरिद्वार पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार से मशाल रैली का आयोजन किया गया।

शुभारंभ

मशाल रैली का शुभारंभ जिलाधिकारी श्री कर्मेंद्र सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रमेंद्र सिंह डोबाल, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोण्डे, और जिला क्रीड़ा अधिकारी शबा ली गुरुंग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

रैली का मार्ग

मशाल रैली देव संस्कृति विश्वविद्यालय से प्रारंभ होकर शांतिकुंज, भूपतवाला, खड़खड़ी, शिवमूर्ति चौक, बस स्टेशन, और रानीपुर मोड़ होते हुए नेहरू युवा केंद्र, भगत सिंह चौक पर समाप्त हुई।

स्वागत समारोह

रैली के मार्ग में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं और खेल संघों के पदाधिकारियों ने फूल बरसाकर शुभंकर और मशाल का स्वागत किया।

विशेष अतिथिगण

इस अवसर पर श्री अजयवीर सिंह (उप जिलाधिकारी), जुही मनराल (सीओ सिटी), श्री राकेश रावत (सीओ यातायात), देव संस्कृति विश्वविद्यालय के पदाधिकारी, डॉ. नरेश चौधरी (प्रोफेसर, ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज), श्री महेश जोशी (कोषाध्यक्ष, उत्तरांचल ओलंपिक संघ), श्री चेतन जोशी (सचिव, उत्तराखंड कबड्डी संघ), श्री विशाल गर्ग (अध्यक्ष, जिला बॉक्सिंग संघ), और श्री विकास तिवारी (अध्यक्ष, जिला बास्केटबॉल संघ) उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉 सड़क में पाला गिरने से प्रतिदिन दुर्घटना का खतरा बढ़ा हर दिन हो रहे हैं सड़क हादसे ।

By Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *