सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
हरिद्वार, 16 जनवरी 2025
उत्तराखंड सरकार ने पानी के बिल और सीवर शुल्क पर लेट फीस माफी का ऐलान किया है। अधिशासी अभियंता जल संस्थान राजेश गुप्ता ने बताया कि यह योजना सभी उपभोक्ताओं (घरेलू और व्यावसायिक) के लिए लागू है। उपभोक्ता 31 मार्च 2025 तक अपने लम्बित और बकाया जल बिल एक साथ जमा कर सकते हैं और लेट फीस की छूट का लाभ उठा सकते हैं।
योजना का लाभ लेने की समय सीमा
यह विशेष छूट योजना 31 मार्च 2025 तक मान्य है। इसके बाद पेयजल बिल जमा करने पर नियमानुसार लेट फीस वसूली जाएगी।
विशेष शिविरों का आयोजन

जल संस्थान द्वारा उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया गया है। इन शिविरों में उपभोक्ता अपने बकाया बिल जमा कर सकते हैं। शिविरों की तिथियां और स्थान निम्नलिखित हैं:
1. 16-18 जनवरी 2025: अम्बूवाला झाबरी, पथरीगढ़, गाडोवाली
2. 19 जनवरी 2025: अतमलपुर बौंगला
3. 20-21 जनवरी 2025: एकड़ खुर्द, इब्राहिमपुर
4. 22-24 जनवरी 2025: मरगूपुर दीदाहेड़ी, नगला खुर्द, भारापुर भौरी
5. 24 जनवरी 2025: गाडोवाली
6. 27-28 जनवरी 2025: बादशाहपुर, नसीरपुर कलां
सरकार का अनुरोध
अधिशासी अभियंता ने सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि इस योजना का लाभ उठाते हुए अपने बकाया जल और सीवर शुल्क बिल समय पर जमा करें। इससे न केवल उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत मिलेगी बल्कि लेट फीस से भी पूरी तरह बचा जा सकेगा।

जल संस्थान द्वारा यह पहल उपभोक्ताओं को सहूलियत प्रदान करने और वित्तीय अनुशासन बनाए रखने के लिए की गई है।
यह भी पढ़े 👉 ज्वालापुर में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक बदमाश घायल, दूसरा फरार