भाजपा सभासद प्रत्याशी पंकज गोयल ने लक्सर में चुनाव कार्यालय का किया शुभारंभलक्सर में चुनाव कार्यालय का किया शुभारंभ

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

लक्सर रिपोर्टर (फ़रमान खान)

नगर पालिका लक्सर के वार्ड नंबर 7 से भाजपा सभासद प्रत्याशी पंकज गोयल ने अपने चुनाव अभियान को गति देने के लिए लक्सर बाजार में पालकी ज्वैलर्स के पास अपना चुनाव कार्यालय शुरू किया। शुक्रवार को लाला नरेश गोयल और भाजपा प्रत्याशी पंकज गोयल ने परिजनों संग पूजा-अर्चना कर कार्यालय का शुभारंभ किया।

कुमारी सन्नो ने दिया समर्थन

इस मौके पर वार्ड नंबर 7 से सभासद पद की प्रत्याशी कुमारी सन्नो ने अपना समर्थन पंकज गोयल को देकर भाजपा को और मजबूत बनाया। मंच पर मौजूद भाजपा पदाधिकारियों ने कुमारी सन्नो का फूलमालाओं से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पंकज गोयल ही वार्ड नंबर 7 को विकास के नए पथ पर ले जा सकते हैं।

बीते वर्षों के अधूरे कार्यों को पूरा करने का वादा

Oplus_16908288

पंकज गोयल ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में वार्ड में जो विकास कार्य अधूरे रह गए हैं, उन्हें पूरा करने के लिए वह पूरी मेहनत और निष्ठा से काम करेंगे। उन्होंने जनता से अपील की कि भाजपा के प्रतीक कमल के फूल को विजयी बनाएं ताकि वार्ड में विकास का सपना साकार हो सके।

भाजपा में बढ़ता समर्थन

Oplus_16908288

पंकज गोयल ने विश्वास जताया कि जिस तरह से जनता का सहयोग मिल रहा है, वह इस बार लक्सर नगर पालिका में भाजपा की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि यह चुनाव केवल एक पद के लिए नहीं, बल्कि वार्ड और नगर के समग्र विकास के लिए है।

उपस्थित गणमान्य

कार्यक्रम में भाजपा नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी देवेंद्र चौधरी, मास्टर कुशल पाल सैनी, एडवोकेट पंकज गोयल, रामपाल गुप्ता, सुदर्शन कपूर, अतुल गुप्ता, जितेंद्र चौधरी, मोहित वर्मा, सन्नू शाकाहारी, ओमप्रकाश जमदग्नि, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अमरीश गर्ग, राजेंद्र नाथ, मेहंदी रत्ता, भूपेंद्र निगम, जसवीर चौधरी, राहुल अग्रवाल, कुमारी सन्नो अग्रवाल, संजीव चौधरी सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

By ATHAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *