📰 सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़👍
हरिद्वार, 29 दिसंबर
कनखल स्थित महात्मा गांधी मार्ग के मानव कल्याण आश्रम में रविवार सुबह एक गुलदार घुसने से हड़कंप मच गया। आश्रम में रह रहे साधकों ने तत्परता दिखाते हुए गुलदार को एक कमरे में बंद कर दिया और वन विभाग को सूचना दी।
घटना सुबह करीब 8 बजे की है। गुलदार के आश्रम में घुसने से साधकों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वन विभाग की टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया।
वन विभाग की टीम ने गुलदार को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया। डॉक्टरों की टीम की मदद से गुलदार को टणईकुलर कर सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।
पहले भी हो चुकी है गुलदार की दस्तक
गुलदार की यह घटना बीते एक सप्ताह में दूसरी बार सामने आई है। पांच दिन पहले गुलदार संन्यास मार्ग स्थित श्री सूरतगिरि बंगला और श्री कृष्ण निवास आश्रम के बीच गली में नजर आया था। गली का गेट बंद होने के कारण गुलदार सड़कों पर नहीं आ पाया। उस समय आश्रम के विद्यार्थियों ने शोर मचाया और पत्थर फेंककर उसे गंगा की ओर खदेड़ दिया था।
स्थानीय लोगों में दहशत
लगातार गुलदार की मौजूदगी से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और गुलदार के शहर में घुसने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।