हरिद्वार: जनपद की सभी 318 ग्राम पंचायतों के परिवार रजिस्टरों का होगा डिजिटलीकरणपरिवार रजिस्टरों का होगा डिजिटलीकरण

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़

हरिद्वार, 20 दिसंबर 2024

हरिद्वार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान पर्यटन, लोनिवि और पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज ने महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। बैठक में उन्होंने जनपद की 318 ग्राम पंचायतों के परिवार रजिस्टरों को डिजिटलीकृत करने की घोषणा की। इससे आम जनता को ऑनलाइन परिवार रजिस्टर की नकल त्वरित रूप से उपलब्ध हो सकेगी।

पर्यटन विभाग की नई पहल

मंत्री ने हरिद्वार आने वाले पर्यटकों के लिए “हरिद्वार कल्चर” नाम से बस सेवा शुरू करने के निर्देश दिए। यह सेवा पौराणिक और ऐतिहासिक स्थलों, आश्रमों आदि के दर्शन के लिए होगी। दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए घाट तक पहुंचने की विशेष व्यवस्था और सर्वानंद घाट पर स्नान के लिए विशेष स्थान चिन्हित करने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही श्रद्धालुओं और एनआरआई के लिए मल्टी लैंग्वेज हेडफोन, शू कवर, बैठने की व्यवस्था और रैंप आदि की सुविधाएं मुहैया कराने की योजना बनाई जाएगी।

कृषि, उद्यान और पशुपालन को बढ़ावा

सतपाल महाराज ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए वर्टिकल फार्मिंग, हाईड्रोपोनिक्स, एक्वा फार्मिंग और जड़ी-बूटियों के उत्पादन को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया। उन्होंने ड्रैगन फ्रूट, एवोकाडो और चंदन की खेती को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया।पशुपालन विभाग को गौशालाओं की निगरानी और पर्याप्त दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने गौशाला निर्माण के लिए प्रीफैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर के उपयोग की सलाह दी।

अन्य विभागों के निर्देश

उरेडा विभाग: बस स्टॉप्स पर सोलर लाइट से मोबाइल चार्जिंग की व्यवस्था का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश।

लोक निर्माण विभाग: मंगलौर बायपास की डीपीआर शीघ्र तैयार करने और खराब संपर्क मार्गों को सुधारने के निर्देश।

जल संस्थान और जल निगम: हरकी पौड़ी क्षेत्र में पेयजल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने और जल जीवन मिशन के तहत सभी घरों तक पानी पहुंचाने का निर्देश दिया। खोदी गई सड़कों की प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत के आदेश भी दिए गए।

वित्तीय स्थिति का जायजा

बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जिला योजना के अंतर्गत जनपद को 67.35 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित हुई है, जिसमें से 37.85 करोड़ रुपये व्यय हो चुके हैं। राज्य सेक्टर के तहत 518.34 करोड़ रुपये में से 320.94 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। केंद्र पोषित योजनाओं में 268.23 करोड़ रुपये में से 218.92 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं।

अधिकारी समयबद्धता और गुणवत्ता सुनिश्चित करें

सभी विभागों को निर्देश दिया गया कि विकास कार्यों में समयबद्धता और गुणवत्ता सुनिश्चित करें। मंत्री ने कहा कि अवशेष धनराशि का शीघ्र उपयोग कर योजनाओं को पूरा किया जाए।

बैठक में बीजेपी जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, लव शर्मा, दिनेश सिंह पंवार, विक्रम भुल्लर समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने मंत्री के निर्देशों के शत-प्रतिशत अनुपालन का आश्वासन दिया।

By ATHAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *