सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…
नारसन, 01 सितंबर: मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोण्डे के दिशा-निर्देश पर सोमवार को नारसन विकासखंड के सभागार में एक अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक का प्रमुख उद्देश्य सकौती गांव में प्रस्तावित वे साइड अमीनिटीज़ (Wayside Amenities) केंद्र के निर्माण पर चर्चा करना था।

इस अवसर पर विकासखंड की सभी क्लस्टर लेवल फेडरेशन (CLF) के पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह सुविधा केंद्र यात्रियों को स्वच्छ वातावरण, शौचालय, पार्किंग, जलपान और स्थानीय उत्पादों की बिक्री जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराएगा। साथ ही, यह परियोजना स्थानीय स्तर पर रोज़गार के अवसर भी उत्पन्न करेगी।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के वे साइड अमीनिटीज़ न केवल राहगीरों और यात्रियों के लिए सुविधाजनक होंगे बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेंगे। बैठक में परियोजना के लिए मिलने वाले फंड और उसके उपयोग पर विस्तृत चर्चा हुई। सीएलएफ पदाधिकारियों ने परियोजना को लेकर उत्साह व्यक्त करते हुए इसे सफल बनाने में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर डीटीई सूरज रतूड़ी, खंड विकास अधिकारी सुभाष सैनी, सहायक प्रबंधक आजीविका शिवशंकर बिष्ट, एम&ई राशिद, बीएमएम प्रशांत, आजीविका समन्वयक हीना, एग्री एक्सटेंशन ललित समेत सभी सीएलएफ स्टाफ और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें–NUJ(I) जिला कार्यकारिणी चुनाव 2025: नरेश गुप्ता जिलाध्यक्ष और संदीप रावत महामंत्री निर्वाचित…
उत्तराखंड की सभी ताज़ा और महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़ WHATSAPP GROUP से जुड़ें और अपडेट सबसे पहले पाएं
यहां क्लिक करें एक और हर अपडेट आपकी उंगलियों पर!
यदि आप किसी विज्ञापन या अपने क्षेत्र/इलाके की खबर को हमारे न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म पर प्रकाशित कराना चाहते हैं, तो कृपया 7060131584 पर संपर्क करें। आपकी जानकारी को पूरी जिम्मेदारी और भरोसे के साथ प्रसारित किया जाएगा।”

