उत्तराखंड सरकार ने 12 आईपीएस अधिकारियों को दी पदोन्नतिआईपीएस अधिकारियों को दी पदोन्नति
Listen to this article

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

उत्तराखंड सरकार ने 12 आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति देकर उनका सम्मान बढ़ाया है। इन अधिकारियों में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दीपम सेठ का नाम सबसे प्रमुख है। उन्हें सुपर स्केल (17वां स्केल) में पदोन्नति प्रदान की गई है। इसके साथ ही आईपीएस पीवीके प्रसाद को पुलिस महानिदेशक के 16वें स्केल में पदोन्नति दी गई है।

यह आदेश उत्तराखंड गृह सचिव शैलेश बगौली द्वारा जारी किए गए हैं।

अन्य अधिकारियों को भी उनकी सेवाओं और उपलब्धियों के आधार पर महत्वपूर्ण पदोन्नतियां दी गई हैं।

आईपीएस प्रहलाद नारायण मीणा

वर्तमान में नैनीताल के एसएसपी के पद पर कार्यरत आईपीएस प्रहलाद नारायण मीणा का वर्ष 2012 में सिविल सेवा के माध्यम से चयन हुआ और उन्हें उत्तराखंड कैडर आवंटित किया गया। अपने करियर के दौरान उन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है, जैसे:

एएसपी देहरादून और हरिद्वार

एसपी रुद्रप्रयाग

एसएसपी अल्मोड़ा

एसपी आर हल्द्वानी

एसपी सीबीसीआईडी हल्द्वानी

एसपी विजिलेंस हल्द्वानी

प्रमुख उपलब्धियां:

नैनीताल में एसएसपी रहते हुए नशे के तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की और युवाओं को नशे के जाल से बचाने के लिए प्रभावी अभियान चलाया।

2018 में लेह-लद्दाख में चाइना-इंडिया बॉर्डर पर आईटीबीपी के साथ पुलिस सल्यूट में हिस्सा लिया।

रुद्रप्रयाग में केदारनाथ यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाला और सफलतापूर्वक कार्यक्रम संपन्न कराया।

2019 में कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए लाइजनिंग ऑफिसर नियुक्त हुए।भारतीय वायुसेना के साथ साहसिक अभ्यास में 5000 फीट की ऊंचाई से 5 पैरा जम्प लगाकर उत्तराखंड के पहले आईपीएस अधिकारी बने, जिन्हें पैरा जम्पर का खिताब मिला।पीएम सिक्योरिटी कोर्स पूरा किया।

मुख्यमंत्री सुशासन पुरस्कार से सम्मानित

यह भी पढ़ें 👉 पौड़ी पुलिस ने 79.20 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

By Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *