राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, Laksar में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारंभउद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारंभ
Listen to this article

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

रिपोर्टर फरमान खान

लक्सर : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लक्सर में 5 फरवरी से 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शैलेश रावत (EDII, अहमदाबाद) एवं विशिष्ट अतिथि विमल पांडे (हरिद्वार) रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत एवं उद्देश्य

Oplus_131072

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं वंदना से की गई। इसके पश्चात महाविद्यालय की “देवभूमि उद्यमिता योजना” की नोडल अधिकारी डॉ. कनुप्रिया ने इस योजना के उद्देश्यों और उद्यमिता विकास के महत्व पर प्रकाश डाला।

मुख्य अतिथियों के विचार

मुख्य अतिथि शैलेश रावत ने छात्रों को स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता के लिए प्रेरित किया। उन्होंने व्यवसाय से जुड़े जोखिम, वित्तीय प्रबंधन एवं नवाचार की भूमिका को विस्तारपूर्वक समझाया।विशिष्ट अतिथि विमल पांडे ने सरकारी योजनाओं और नीतियों की जानकारी दी, जिससे छात्र-छात्राओं को उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन मिले।

Oplus_131072

शिक्षकों का योगदान इस अवसर पर डॉ. सुशील भाटी (इतिहास विभाग) एवं डॉ. गजेंद्र सिंह (हिंदी विभाग) ने छोटे स्तर से शुरू करके सफल उद्यमी बनने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।

प्राचार्य का संदेश

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वी. एन. शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए छात्रों को नवाचार अपनाने और स्वरोजगार के नए अवसर तलाशने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं।

कार्यक्रम में सहभागिता कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. गजेंद्र सिंह एवं डॉ. कनुप्रिया ने किया। इस अवसर पर डॉ. शरद कुमार त्रिपाठी, डॉ. स्नेहलता, डॉ. प्रीति शर्मा, डॉ. मीनाक्षी कश्यप एवं डॉ. दीक्षित कुमार सहित महाविद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉 स्मार्ट मीटर से जुड़े सारे भ्रम होंगे दूर, उपभोक्ताओं को मिलेगा सही और सटीक ज्ञान !

By Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *