हरिद्वार में आकांक्षी जनपद कार्यक्रम की समीक्षा बैठक सम्पन्न...कार्यक्रम की समीक्षा बैठक सम्पन्न...
Listen to this article

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

Haridwar News । विकास भवन सभागार में आकांक्षी जनपद कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) आकांक्षा कोण्डे ने की। इस बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य और आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए मरम्मत कार्य में तेजीसीडीओ ने जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सहगल को निर्देश दिए कि 60 आंगनबाड़ी केंद्रों के मरम्मत एवं अनुरक्षण कार्य की विस्तृत रिपोर्ट 27 नवंबर 2024 तक प्रस्तुत करें। साथ ही, ग्रामीण निर्माण विभाग को इन केंद्रों की सूची सौंपने के लिए कहा गया, ताकि उनके रखरखाव पर होने वाले वास्तविक खर्च का आकलन किया जा सके।

स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए मॉडल उप-केंद्रों की स्थापना

मुख्य चिकित्साधिकारी आर.के. सिंह को निर्देश दिए गए कि प्रत्येक विकासखंड में कम से कम दो मॉडल उप-केंद्र बनाए जाएं। इसके लिए व्यय धनराशि का आकलन कर 27 नवंबर तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की शुरुआत

शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल सुधार लाने के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी के.के. गुप्ता को निर्देश दिए गए कि सभी कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास शुरू करवाई जाए। इस कार्य के लिए नीति आयोग के फंड से आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराने की योजना पर भी चर्चा की गई।

बैठक में परियोजना निदेशक के.एन. तिवारी, जिला नीति आयोग से नलिनी ध्यानी, सहायक जिला अर्थ-संख्या अधिकारी सुभाष शाक्य सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य और बाल विकास योजनाओं को अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया, ताकि जिले के विकास को नई गति दी जा सके।

यह भी पढ़ें 👉 हरिद्वार: मासूम के साथ अमानवीय हरकत करने वाला आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार…

By Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *