सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़ 👍

Uttar Pradesh news : राहुल गांधी आज सुबह जाएंगे संभल, पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात। संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल के बाद पीड़ित परिवारों से मिलने का सिलसिला जारी है। हालांकि प्रदेश सरकार ने अभी तक किसी राजनैतिक दल के प्रतिनिधि मंडल को संभल जाने की अनुमति नहीं दी है। खबर आ रही है कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बुधवार सुबह संभल जाएंगे और पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। इस बात की जानकारी सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने दी।

वहीं मंगलवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष रिजवान कुरैशी और प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी हिंसा प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनका दर्द साझा किया और उनकी समस्याओं को सुना। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेताओं ने पीड़ितों की प्रियंका गांधी से फोन पर बात भी कराई।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार की नाकामी के चलते ऐसी घटनाएं हो रही हैं।

संभल में 24 नवंबर की सुबह जामा मस्जिद के सर्वे केनवंबर की सुबह जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। चर्चा और बैठकें हुईं, पर नहीं बनी सड़क, 24 साल बाद भी फाइलों से बाहर नहीं आ सका रिंग रोड* चौबीस साल बाद भी अलीगढ़ शहर में प्रस्तावित रिंग रोड कागजों से जमीन पर नहीं उतर सका है।

लगातार इसको लेकर चर्चा और बैठकें तो हुईं, लेकिन सड़क नहीं बन सकी। सिस्टम की सुस्ती का आलम ये है कि एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम या अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के अफसर ये तक नहीं बता पा रहे हैं कि इसका निर्माण कौन और कब करेगा। यही नहीं अब तक इसका पूरा नक्शा तक नहीं बन सका है।

बीती 30 नवंबर को लखनऊ में हुई बैठक में शासन ने अलीगढ़ में रिंगरोड बनाने का निर्देश दिया है। शासन का निर्देश है तो यकीनन इसकी कवायद भी जल्द शुरू होगी, लेकिन बीते 24 साल में शहर में लागू दो मास्टर प्लान में रिंगरोड की कार्ययोजना तक पूरी नहीं बनी है। अब सवाल ये है कि सबसे पहले प्रस्तावित रिंग रोड का क्या हुआ।

अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के मास्टर प्लान 2001-21 में प्रस्तावित पहला रिंगरोड जो अब शहर की घनी आबादी में आ चुका है। 98 किसानों को कृषि यंत्रों से किया गया लाभान्वित* कृषि यंत्रीकरण योजनाओं के तहत 98 किसानों को ई-लॉटरी के माध्यम से चयनित कर विविध कृषि यंत्र वितरित किए गए।

जिलाधिकारी विशाख जी. की अध्यक्षता में यह प्रक्रिया विकास भवन सभागार में संपन्न हुई।

मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह ने पारदर्शी चयन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए किसानों को शुभकामनाएं दीं। उप कृषि निदेशक यशराज सिंह ने बताया कि विभिन्न योजनाओं के तहत रोटावेटर, कल्टीवेटर, पैडी मल्टी क्रॉप थ्रेसर, पावर टिलर आदि यंत्र किसानों को दिए गए। किसानों ने इसे अपनी खेती के लिए लाभकारी बताया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, प्रगतिशील किसान और लाभार्थी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉संभल मस्जिद में जुम्मे की नमाज को लेकर प्रबंधन

By ATHAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *