लक्सर डोईवाला कोतवाली क्षेत्र जौलीग्रांट स्थित लक्सर कोतवाली क्षेत्र हबीबपुर कुड़ी निवासी सरला पत्नी अरुण कुमार नामक महिला व उसके पुत्रो तथा परिवार वालो ने प्रेस वार्ता कर बताया कि उसकी पुश्तैनी जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी के नाम ज्ञापन दिया था। जौलीग्रांट स्थित भूमि स्वामी सरला देवी ने ज्ञापन में बताया कि उसकी पुश्तैनी जमीन जौलीग्रांट में आई हुई है। मेरे व्रद्ध होने के समय मेरे पुत्रो के नाम नामांतरण करवा दिया। जब मेरे पुत्र व परिवार वाले जौलीग्रांट स्थित जमीन पर मेरा हक अधिकार प्राप्त करने की कार्यवाही की तो जौलीग्रांट निवासी अब्बल सिंह नेगी ने मुझे जमीन पर आवासीय कार्य नही करने दिया।और मुझे खेती नहीं करने दे रहे हैं। तथा जब भी मेरे पुत्र अथवा परिजन मेरी पुश्तैनी जमीन पर आवासीय अथवा कृषि कार्य करने हेतु जाते हैं तो अब्बल सिंह नेगी अपने 15 20 साथियों के साथ मिलकर उन पर हमला करवा देता है। पीड़िता ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने स्थानीय पुलिस को लिखित में तहरीर भी दी थी जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे वह अपने हक से वंचित हो रही है। ज्ञापन में पुलिस प्रशासन को उसकी पैतृक भूमि पर कब्जा दिलाने में कार्रवाई करवाने की मांग की है।