सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़
हरिद्वार : ज्वालापुर में 12 नॉनवेज रेस्टोरेंटों पर खाद्य सुरक्षा विभाग, नगर निगम व पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, 12 रेस्टोरेंट को खाद्य सुरक्षा विभाग ने अनियमिताएं पाए जाने पर जारी किए नोटिस, साफ सफाई न मिलने पर 6 होटल के काटे चालान। शराब ना परोसने की पुलिस ने दी हिदायत।
कार्यवाही में प्रमुख रूप से महिमानंद जोशी (DFSO) क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर शांतनु पाराशर, रविंद्र दयाल (SNA) कपिल देव (FSO) व अर्जुन सिंह (CSI) रहे शामिल।