सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़
लक्सर (फ़रमान खान) कोतवाली क्षेत्र के प्रतापपुर रायसी क्षेत्र में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 21 अक्टूबर तथा 13 नवम्बर को ग्राम ढाढेकी के पास गैस सिलेंडर सप्लायर से चौबीस हजार रुपये की लूट व 23 नवम्बर को ग्राम चिड़ियापुर में गैस सप्लायर से हुई लूट का पुलिस ने पर्दाफाश करने का दावा किया है।
इस मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। उनके पास से घटना में प्रयुक्त दो तमंचा, कारतूस,व बाइक क्रमशः 2000 व 11000 रुपये नकद बरामद हुआ है।कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि आरोपियों ने जेल में रहते हुए लूटपाट की योजना बनायी थी। एसएसपी ने कामयाबी हासिल करने वाली पुलिस टीम के हेड कांस्टेबल रियाज अली व पंचम प्रकाश की पीठ थपथपाई है।
आरोपियों की पहचान ग्राम रजबपुर कोतवाली लक्सर
आरोपियों की पहचान ग्राम रजबपुर कोतवाली लक्सर निवासी अरविंद पुत्र सुरेश व श्रवण पुत्र रमेश निवासी ग्राम दौलतपुर थाना बहादराबाद के रूप में हुई है। आरोपियों ने अय्याशी और महंगे शौक पूरे करने को दर्जनों घटनाओं को अंजाम दिया है।
आरोपियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश जनपद सहारनपुर के देवबंद में भी मुकदमे दर्ज है।कोतवाल ने बताया कि पुलिस टीम ने 27 नवम्बर को आरोपियों को गैस सप्लायर का पीछा करते समय कोतवाली क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया।
इनका रहा महत्वपूर्ण योगदान: घटना का पर्दाफाश करने टीम के प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला उप निरीक्षक नवीन चौहान कमलकांत रतूड़ी दीपक चौधरी कर्मवीर सिंह हेड कांस्टेबल विनोद कुमार रियाज अली पंचम प्रकाश मोहन खोलिया कांस्टेबल धवज्वीर सिंह अनूप पोखरियाल आदि पुलिस कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।