Welcome to ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़   इस खबर को सुनने के लिए यह बटन दबाए Welcome to ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़
पायलट बाबा आश्रम

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़

हरिद्वार : पायलट बाबा आश्रम के साधु संतो पर लगे आरोपों की जांच करेगी SIT पायलट बाबा आश्रम के साधु संतों के खिलाफ लगे गंभीर आरोपों की जांच के लिए एसएसपी  डोबाल ने एसपी सिटी के नेतृत्व में किया SIT का गठन । पायलट बाबा के शिष्य ब्रह्मानंद गिरी ने आश्रम के अन्य साधु-संतो के विरुद्ध पायलट बाबा के साथ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने, पायलट बाबा के उपचार में लापरवाही बरतने एवं आश्रम की संपत्ति को खुर्द-बुर्द करने के लगाए थे आरोप। एसआईटी में सीओ सिटी और कनखल थाना अध्यक्ष सहित अन्य पुलिसकर्मी रहेंगे शामिल आश्रम के सेतों पर करोड़ों की धोखाधड़ी के आरोप एसएसपी ने की टीम गठित हरिद्वार  संत पायलट बाबा के इलाज में लापरवाही बरतने, आश्रम की करोड़ों रुपए की संपत्ति खुर्द करने के आश्रम के ही संतों पर लगे आरोप । एस एसपी परमेंद्र संडोबाल ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का किया गठन । एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार के नेतृत्व में सीओ सिटी जूही मनराल, कनखल थाना प्रभारी मनोज नौटियाल उप निरीक्षक अमित नौटियाल, पवन डिमरी करेंगे प्रकरण की जांच ।

By Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस खबर को सुनने के लिए यह बटन दबाए